वाराणसी: युवक के खाते से जालसाज ने तीन बार में उड़ाए 93 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस
Apr 8, 2025, 18:53 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूरगंज स्थित गोकुल नगर गंगा सागर अपार्टमेंट निवासी प्रखर श्रीवास्तव एक बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो गए। अज्ञात जालसाज ने उनके बैंक खाते से 26 और 27 मार्च को तीन बार में कुल 93 हजार रुपये उड़ा लिए।
प्रखर श्रीवास्तव का खाता यूको बैंक की रथयात्रा शाखा में है। उन्हें इस ठगी का तब पता चला जब ट्रांजेक्शन के बाद उनके मोबाइल पर बैंक से पैसे कटने के मैसेज आने लगे।
प्रखर के अनुसार, सबसे पहले उनके खाते से 15 हजार रुपये निकाले गए, इसके बाद 13 हजार, फिर 26 हजार और अंत में 39 हजार रुपये की निकासी की गई। तीन बार की इस ट्रांजेक्शन प्रक्रिया में कुल 93 हजार रुपये का नुकसान हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रखर ने तुरंत भेलूपुर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।