सुजानपुर और बमसन में जागरुकता रैलियों के साथ पोषण पखवाड़े का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
सुजानपुर और बमसन में जागरुकता रैलियों के साथ पोषण पखवाड़े का शुभारंभ


हमीरपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। कुपोषण तथा उससे उत्पन्न होने वाले रोग और व्यवधान देश तथा समाज की विकास प्रक्रिया में निरंतर बाधा उत्पन्न करते रहे हैं। राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर पोषण से जुड़े अनेक कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन के बावजूद कुपोषण की स्थिति में वांछित कमी न आने के कारण पोषण को एक जन आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से इस बार 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मंगलवार को विकास खंड सुजानपुर और विकास खंड बमसन में भी पोषण पखवाड़े की शुरुआत पोषण रैलियों के साथ हुई। सुजानपुर और बमसन के सीडीपीओ कुलदीप सिंह चौहान ने बताया की पखवाड़े के दौरान दोनों विकास खंडों में पोषण से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बाल्यावस्था के प्रथम 1000 दिवस के अद्वितीय महत्व को इंगित करना, पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों के स्वयं पंजीकरण को बढ़ावा देना, समुदाय को कुपोषण प्रबंधन में दक्ष करना, बच्चों में बढ़ते मोटापे पर अंकुश लगाना तथा पर्यावरण मित्र जीवन शैली को आत्मसात करना जैसे महत्वपूर्ण विषय इन गतिविधियों के केंद्र में रहेंगे। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में स्थानीय समुदाय को जोड़कर उनकी नेतृत्व क्षमता का भरपूर उपयोग कर स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में उन्हें सक्रिय भागीदार बनाना इन आयोजनों का प्रमुख उद्देश्य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story