पंचायत सचिवों ने नगाड़ा बजाकर सरकार को जगाने का किया प्रयास


धमतरी, 8 अप्रैल (हि.स.)।ग्राम पंचायत के सचिवों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के 22 वें दिन आठ अप्रैल को गांधी मैदान में राज्य सरकार को जगाने नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पंचायत सचिवों ने फाग गीत के माध्यम से अपनी एक सूत्रीय मांग को प्रमुखता से उठाया।
धमतरी ब्लाक के पंचायत सचिव 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। मंगलवार को पंचायत सचिवों ने सरकार को जगाने के लिए नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया। पंचायत सचिव संघ के अशोक कुमार साहू, होरीलाल साहू, कोमल नेताम, हेमंत साहू, एमआर निषाद और पूर्णिमा साहू ने बताया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी में शासकीयकरण करने की बात कही थी, लेकिन आज दिनांक तक सरकार द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया। संघ की एक सूत्रीय मांग है कि पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाए। आज राज्य सरकार को जगाने नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया गया है।
जिले में 300 से अधिक सचिव ग्राम पंचायतों में कार्यरत है। इनके हड़ताल में जाने से गांवों में जन्म - मृत्यु प्रमाण पत्र, आय - जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास सर्वे सहित पंचायत क्षेत्र के निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मनरेगा और कई विकास के कार्य भी प्रभावित है। धमतरी ब्लाक में कुल 80 पंचायत सचिव कार्यरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा