एनआईए ने की गोल्डी बराड़ से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की।
एनआईए की टीमों ने गोल्डी बराड़ और अमेरिका स्थित गैंगस्टर रणदीप मलिक से जुड़े संदिग्धों और आरोपियों के परिसरों में व्यापक तलाशी ली। एनआईए के मुताबिक आज सुबह हरियाणा और उत्तर प्रदेश के आठ स्थानों पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। एनआईए द्वारा इन सामग्रियों की जांच की जा रही है।
मामला दिसंबर 2024 में गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब पर हुए ग्रेनेड हमलों से जुड़ा है। इसमें एनआईए ने 2 जनवरी को मामले दर्ज जांच शुरू की थी। ग्रेनेड हमले के तुरंत बाद कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी। एनआईए द्वारा की गई बाद की जांच में मलिक और नामित आतंकवादी गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था, जिन्होंने पहले क्लब मालिकों को धमकाया था और उनसे पैसे ऐंठने का प्रयास किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा