वर्षों का इंतजार हाेगा खत्म, बच्छणस्यूं क्षेत्र के गांवों काे मिलेगी सड़क

रुद्रप्रयाग, 27 मार्च (हि.स.)। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बच्छणस्यूं क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों का सड़क के लिए वर्षों से पथराई आंखों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। गांवों के लिए स्वीकृत दैजीमांडा-पौड़ीखाल सड़क का निर्माण अब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत किया जाएगा। लाखों रुपये खर्च के बाद भी लोनिवि बीते दो दशक में पांच किमी सड़क नहीं बना पाया है, जिस कारण क्षेत्रीय जनता मीलों पैदल नापने को मजबूर है। साथ ही गांवों से पलायन हो रहा है।
वर्ष 2004 में बच्छणस्यूं क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंगोली, निषणी और रामपुर के दस से अधिक गांवों को यातायात सुविधा से जोड़ने के लिए ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर दैजीमांडा से पौड़ीखाल पांच किमी सड़क स्वीकृत की गई थी। तब, शासन से सड़क निर्माण के लिए 72 लाख रुपये भी स्वीकृत किए गए थे, पर भूमि विवाद के चलते सड़क वर्षों तक अधर में लटकी रही। वर्ष 2018 में लोनिवि ने सड़क का निर्माण शुरू किया पर, सवा किमी कटान में ही पूर्व में स्वीकृत धनराशि खत्म हो गई। इसके बाद जैसे-तैसे अलग-अलग मदों में विभाग चार किमी ही सड़क बना पाया है। स्थिति यह है कि जो सड़क बनी भी है, वह देखरेख के अभाव में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। अब, विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयास से इस मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल किया गया है।
मार्ग का प्रारंभिक सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। साथ ही भारत सरकार से भी संस्तुुति मिल चुकी है। अब, जल्दी ही मोटर मार्ग निर्माण की डीपीआर तैयार की जाएगी, जिसके बाद जल्द ही कार्य भी शुरू हो जाएगा। इस मार्ग के बनने से रामपुर, मरगांव, चाम्यूं, निषणी, सुनाऊं, पौड़ीखाल, पणधारा, कलेथ, ढिगणी, ढमणी गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। वर्तमान में इन गांवों के ग्रामीण एक किलो चीनी और बुखार की दवा के लिए पांच से छह किमी पैदल दूरी नाप रहे हैं। साथ ही बीमार व गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए उन्हें डंडी-कंडी से उबड़-खाबड़ रास्तों से होकर हाईवे या खेड़ाखाल पहुंचाया जाता है। ग्रामीण पुष्कर सिंह बिष्ट, दरवान सिंह नेगी, मोहन सिंह रौथाण, बीरेंद्र लाल, रामकृष्ण रतूड़ी, लक्ष्मण सिंह रौथाण आदि का कहना है कि दैजीमांडा-पौड़ीखाल मोटर मार्ग बनने से गांवों से पलायन रुकेगा और विकास को गति मिलेगी। साथ ही जरूरतमंद को अस्पताल पहुंचाने में भी आसानी होगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सहायक अभियंता भाव सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई मोटर मार्गों का निर्माण किया जाना है, जिसमें दैजीमांडा-पौड़ीखाल सड़क भी है। यह मार्ग लोनिवि द्वारा आधा-अधूरा बनाया गया है, जिसे अब नये मानकों के तहत तैयार किया जाएगा। मार्ग को लेकर जरूरी औपचारिकताएं समयबद्ध पूरी की जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति