वाराणसी : मंदिर में चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोहता पुलिस ने भर्थरेश्वर महादेव मंदिर में चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त पदम नाथ पाठक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी का सामान, घटना में प्रयुक्त औजार और एक स्कूटी बरामद की।

पुलिस टीम ने सभईपुर रेलवे अंडरपास के पास से पदम नाथ पाठक निवासी जैतपुरा, को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से सफेद धातु का गुटका, 02 घंटे, 02 कटर, 01 प्लास, 01 छेनी, 01 हथौड़ी और चोरी में प्रयुक्त स्कूटी (UP65DQ0936) बरामद हुई। 21 मार्च  को अज्ञात चोर द्वारा भर्थरेश्वर महादेव मंदिर से चांदी का नाग चोरी कर लेने की सूचना मिली थी। इस संबंध में 24 मार्च 2025 को वादी ने थाना लोहता में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर मुकदमा संख्या 067/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

आरोपित ने मंदिर से शिवलिंग पर चढ़े चांदी के नाग को औजारों से अलग कर चोरी करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि चांदी को छोटे-छोटे टुकड़ों में गला दिया और बरामद चांदी उसी का हिस्सा है। साथ ही, उसने चोरी किए गए 02 घंटे के स्रोत को याद न होने की बात कही। अभियुक्त ने बताया कि वह चांदी को बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार, उपनिरीक्षक अनुज कुमार, अमित कुमार यादव, हेडकांस्टेबल सत्यप्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह, मोहन कुमार और कांस्टेबल अजीत कुमार शामिल रहे।

Share this story

News Hub