वाराणसी : खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, युवती का चार साल से कर रहा था शारीरिक शोषण, आरोपित गिरफ्तार

वाराणसी। शिवपुर पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त शनि गुप्ता उर्फ अजय गुप्ता (29 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपित से पूछताछ के साथ ही पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर जेआरसी भट्ठा, लक्ष्मीनगर कॉलोनी, तरना, शिवपुर से शनि गुप्ता उर्फ अजय गुप्ता, निवासी ग्राम मडवा, थाना लालपुर पांडेयपुर को गिरफ्तार किया। 26 मार्च को पीड़िता ने थाना शिवपुर में शिकायत दर्ज कराई कि शनि गुप्ता बीते 4 वर्षों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। जब उसने विरोध किया, तो अभियुक्त ने गाली-गलौज की, तेजाब डालकर जलाने की धमकी दी।
आरोप लगाया कि अभियुक्त और उसके मामा ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर जबरन शारीरिक और अप्राकृतिक संबंध बनाए। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण सचान और कांस्टेबल बलराम वर्मा शामिल रहे।