मिर्जापुर ट्रक हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों को समाजवादी पार्टी ने दी आर्थिक मदद, 6 माह पहले 10 मजदूरों की हुई थी मौत

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जापुर जिले के कटका गांव के पास बीते 3 अक्टूबर 2024 को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों को समाजवादी पार्टी ने आर्थिक सहायता प्रदान की। इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

घटना की जानकारी मिलने पर सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवगत कराया था। संज्ञान लेते हुए, अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया।

रविवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल रामसिंहपुर/बीरबलपुर गांव पहुंचा और मृत मजदूरों के परिजनों को सहायता राशि के चेक सौंपे। इसके अलावा, तीन घायलों को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी गई।

सपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल और विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान सपा कैंट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव (लक्कड़ पहलवान), जिला उपाध्यक्ष कन्हैया राजभर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ यादव, सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के सपा अध्यक्ष पखंडी बिंद सहित कई अन्य सपा नेता मौजूद रहे।

घटना 3 अक्टूबर 2024 की रात हुई थी, जब कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के सामने औराई क्षेत्र से छत की ढलाई का काम कर लौट रहे मजदूरों का ट्रैक्टर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
 

Share this story

News Hub