प्राकृतिक खेती से सवरेंगी प्रदेश  की सूरत :  पवन मिश्र

WhatsApp Channel Join Now
प्राकृतिक खेती से सवरेंगी प्रदेश  की सूरत :  पवन मिश्र


देवरिया, 30 मार्च (हि.स.)। यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने पर कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के अंतिम दिन किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने रामपुर कारखाना विधानसभा के कंचनपुर और मिश्रौली गांव में किसान परिवारों के घर जाकर सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका वितरित किया।

इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि प्राकृतिक खेती से प्रदेश की सूरत बदलेगी, रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से मिट्टी प्रदूषित हो रही है । उससे पैदा होने वाले अनाज को खाने से लोग बीमार हो रहे हैं, प्राकृतिक खेती से इस पर रोकथाम लगेगा और किसान भी खुशहाल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मौजूदा बजट में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 124 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

कार्यक्रम में मुकेश राय, नीरज श्रीवास्तव, मिथिला यादव, राजन धर द्विवेदी, डॉ विनोद पाण्डेय, नंदेश गौतम, सुमन्त चतुर्वेदी, चंद्रिका यादव, सदा वृक्ष प्रसाद, सुभाष प्रसाद, कृष्णमोहन प्रसाद,विश्वजीत उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

Share this story

News Hub