युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप: जयपुर पिंक कब्स ने शानदार जीत दर्ज की

WhatsApp Channel Join Now
युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप: जयपुर पिंक कब्स ने शानदार जीत दर्ज की


युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप: जयपुर पिंक कब्स ने शानदार जीत दर्ज की


हरिद्वार, 30 मार्च (हि.स.)। हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में चल रहे युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप के सुपर 6 राउंड ने खेल प्रेमियों के बीच जबरदस्त रोमांच पैदा किया है। रविवार को खेले गए मुकाबलों में चंडीगढ़ चार्जर्स, सोनीपत स्पार्टन्स और युवा मुंबा ने जीत का परचम लहराया। जयपुर पिंक कब्स ने भी हेड-टू-हेड राउंड के पहले मैच में युवा योद्धास को 44-29 के अंतर से हराकर धुआंधार प्रदर्शन किया।

चंडीगढ़ चार्जर्स ने दिन के पहले मैच में जूनियर स्टीलर्स को 35-29 से मात दी। घनश्याम मगर ने 9 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। सोनीपत स्पार्टन्स ने दिन के दूसरे मुकाबले में वॉरियर्ज़ के.सी. को 40-38 के करीबी अंतर से हराया। पंकज ठाकुर ने 15 अंकों के साथ मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं, तीसरे मैच में युवा मुंबा ने पलानी टस्कर्स को 30-26 के स्कोर से शिकस्त दी।

अंततः दिन के सबसे रोमांचक मैच में, जयपुर पिंक कब्स ने युवा योद्धास पर बेहतरीन खेल दिखाते हुए 15 अंकों की बढ़त के साथ जीत हासिल की। अनिल ने अपनी टीम के लिए 15 रेड प्वाइंट्स अर्जित किए और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

×
जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने मनाया राजस्थान दिवस
News Hub