वाराणसी : 95 वीं बटालियन सीआरपीएफ का 37वां स्थापना दिवस, भव्य मेले का हुआ आयोजन

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 95 बटालियन ने अपने 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर पहाड़िया स्थित मुख्यालय में एक भव्य मेले का आयोजन किया। इस अवसर पर बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। जवानों एवं उनके परिवारजनों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

कमांडेंट ने सीआरपीएफ के योगदान और इसके गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ देश की सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ है, जो अपनी वीरता और पेशेवर दक्षता के लिए जानी जाती है। उन्होंने जवानों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि बल हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर है, और इसके बलिदान पर पूरे देश को गर्व है।

स्थापना दिवस समारोह के तहत मेले में जवानों और उनके परिवारों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों के लिए जलेबी रेस, महिलाओं के लिए म्यूजिक चेयर, और जवानों के लिए ग्लास-बॉल, मटका डंडा एवं फुटबॉल टायर प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहीं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को श्रीमती अर्चना बालापुरकर के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सुनीता सिंह एवं रिंकू भी उपस्थित रहीं।

मेले में विभिन्न राज्यों के मशहूर व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए, जिसमें आगंतुकों ने विशेष रूप से रुचि दिखाई। इस आयोजन में द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सिंह, आलोक कुमार, उप कमांडेंट उमाकांत ओझा, असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक सिंह, पंकज कुमार, हनुमान सिंह, निरीक्षक प्रिंस सिंह, कमलेश कुमार, विवेक राय, अनिल कुमार यादव और प्रवीण सिंह सहित बड़ी संख्या में बटालियन के जवान अपने परिवारों के साथ शामिल हुए।

Share this story

News Hub