वाराणसी : 20 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट में दर्ज हैं मुकदमे

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना पुलिस ने लगभग 20 वर्षों से फरार वारंटी व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त ओकी उर्फ विक्की कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपित के खिलाफ दशाश्वमेध थाने में गैंगस्टर, गुंडा एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
दशाश्वमेध पुलिस मानमंदिर घाट पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान विक्की कुशवाहा के वहां मौजूद होने की सूचना मिली। टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद करीब दो दशकों से फरार था। वह दशाश्वमेध थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है।
गिरफ्तार विक्की कुशवाहा (49 वर्ष), निवासी अगस्तकुंडा, दशाश्वमेध के खिलाफ दशाश्वमेध थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुजमणि तिवारी (चौकी प्रभारी, दशाश्वमेध), हेड कांस्टेबल नागेंद्र यादव, कांस्टेबल कांस्टेबल सचिन कुमार और देवेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे।