तुष्टिकरण की खातिर जिहाद शब्द को परिभाषित कर रही कांग्रेस : मनवीर सिंह चौहान

WhatsApp Channel Join Now
तुष्टिकरण की खातिर जिहाद शब्द को परिभाषित कर रही कांग्रेस : मनवीर सिंह चौहान


देहरादून, 26 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता जिहाद शब्द को परिभाषित कर महिमामंडन कर रही है। उनका कहना है कांग्रेस इस पर अपना रुख स्पष्ट करें।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मीडिया में वायरल कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो में जिस तरह जिहाद शब्द का महिमामंडन तुष्टिकरण के लिए किया जा रहा है उससे कांग्रेस के मंतव्य को समझा जा सकता है। यह बयान कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण वाली मानसिकता और विचारधारा को दर्शाता है। जिस तरह परिभाषा दी गयी है वह कांग्रेस नेतृत्व की मंशा को लेकर भी कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए पूछा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद पर विरोध के बजाय कांग्रेस की ओर से एक वर्ग विशेष को खुश करने लिए बयान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री धामी की ओर से अवैध मदरसों पर कार्यवाही की जा रही है और कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की डेमोग्राफी में हो रहे परिवर्तन को बचाने के लिए किसी भी कोशिश को स्वीकार नही किया जायेगा और कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष को खुश करने के लिए कांग्रेस के चरित्र को जनता बखूबी जानती है और उसे इसका दंड देगी। जन सरोकारों के मुद्दे पर खामोश रहने वाली कांग्रेस यूसीसी, धर्मांतरण विरोधी कानून का विरोध करती नजर आती है और राज्य की संस्कृति के सरंक्षण और डेमोग्राफी जैसे मुद्दों पर आक्रामक होकर बयान देती है।

----

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story

News Hub