श्री झंडे जी के सम्मुख श्रद्धा के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने झुकाए शीश

WhatsApp Channel Join Now
श्री झंडे जी के सम्मुख श्रद्धा के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने झुकाए शीश


श्री झंडे जी के सम्मुख श्रद्धा के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने झुकाए शीश


श्री झंडे जी के सम्मुख श्रद्धा के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने झुकाए शीश


- श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारों से गूंजी द्रोणनगरी

देहरादून, 19 मार्च (हि.स.)। खुशियां नाल मनाइये जन्मदिन सद्गुरु दा........ देखो देखो गुरां दा देखो झण्डा चढ़या..... , श्री गुरु राम राय महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज के जयकारों के साथ बुधवार को श्री झंडा साहिब का आरोहण किया गया। आस्था के महाकुंभ का साक्षी बनने के लिए श्री दरबार साहिब में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों संगतें व दूनवासी श्री झंडे जी के सम्मुख श्रद्धा के साथ शीश नवाए व हाथ जोड़े खड़े रहे। जैसे-जैसे श्री झंडे जी पर गिलाफ के आवरण चढ़ाने का क्रम बढ़ता जाता, संगतों व दूनवासियों का उत्साह भी पराकाष्ठा तक पहुंचता जाता।

दर्शनी गिलाफ के चढ़ते ही व श्री झंडे जी के आरोहण की प्रक्रिया शुरू होते ही श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों की ध्वनि तेज हो उठी। बुधवार शाम 3ः50 मिनट पर जैसे ही श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने आरोहण की प्रक्रिया शुरू करने का संदेश दिया। 4ः 19 बजे श्री झंडे जी का आरोहण पूर्णं हुआ। इसी दौरान एक बाज ने श्री झंडे जी की परिक्रमा की। श्री झंडे जी के आरोहण के समय बाज की इस चमत्कारी उपस्थिति को श्री गुरु राम राय जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति के रूप में हर साल दर्ज किया जाता है। इसके साथ ही खुशियों में सराबोर संगतें व दूनवासी झूमने लगे। संगतों व दूनवासियों ने श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे लगाए व ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। इसी के साथ देहरादून के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत श्री झंडे जी मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया।

देशवासियों पर सदैव बनी रहे श्री गुरु महाराज की कृपा श्रीमहंत देवेन्द्र दास

श्री झंडे जी के आरोहण के बाद श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी देश व प्रदेशवासियों सहित संगतों को श्री झंडा महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री महाराज जी ने कहा कि श्री झंडा महोत्सव मेला प्रेम, सदभावना, आपसी भाईचारा, सौहार्द, उल्लास व अमन-चौन का संदेश देने वाला मेला है।

एलईडी स्क्रीनों पर मेले का सजीव प्रसारण

श्री झंडे जी आरोहण का लाइव आकर्षण देखने के लिए श्री दरबार साहिब मेला समिति के द्वारा इस बार 5 बड़ी एलईडी स्क्रीनों की व्यवस्था की थी। श्री दरबार साहिब परिसर के अंदर स्क्रीन लगाई गई। सभी स्क्रीनों पर एक साथ मेले का सजीव प्रसारण किया गया।

विदेशी संगतें भी पहुंची श्री दरबार साहिब

श्री झंडे जी पर शीश नवाने के लिए देश-विदेश से संगतें पहुंची हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आई संगतों ने श्री झंडे जी पर शीश नवाया। विदेशों से आई संगतें भी श्री झंडे जी आरोहण की साक्षी बनी।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story

News Hub