पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय एट में स्मार्ट क्लास और लर्निंग टेबल का लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय एट में स्मार्ट क्लास और लर्निंग टेबल का लोकार्पण


जालौन, 20 मार्च (हि.स.)। जनपद के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय, एट में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्मार्ट क्लास और लर्निंग टेबल का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे, डीआईजी केशव चौधरी और जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बता दें कि मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने विद्यालय के छात्रों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालय के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर एक मिसाल पेश करें। उन्होंने कक्षा 5 के छात्र अंश बाबू को यूपी सैनिक स्कूल में चयनित होने पर शुभकामनाएं दीं और उसका उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम के दौरान, बच्चों द्वारा गौरैया दिवस के अवसर पर गौरैया संरक्षण के लिए बनाए गए गौरैया हाउस की सराहना की गई। यह पहल ईको क्लब के अंतर्गत की गई। जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। स्मार्ट क्लास और लर्निंग टेबल के लोकार्पण से विद्यालय के छात्रों को तकनीकी रूप से उन्नत और आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस पहल से बच्चों की सीखने की प्रक्रिया अधिक रोचक और प्रभावी होगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी डकोर व नदीगांव, डीसी प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा, एआरपी डकोर सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, अभिभावक, क्षेत्रीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story

News Hub