42 दिन रहेगा मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक, 12 ट्रेनें प्रभावित

मुरादाबाद , 20 मार्च (हि.स.)। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि स्टील ट्रफ को हटाने और एच बीम स्लीपर प्रदान करने के लिए सीपीबी-सीएनबी के बीच पुल संख्या 110 अप लाइन पर 42 दिनों (प्रतिदिन 9 घंटे) का मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है। (खंड सीएनबी-एलकेओ/एलजेएन/एएसएच खंड)। जिसके कारण मुरादाबाद मंडल में चलने वाली 12 ट्रेनें प्रभावित होगी जिसमें चार पैसेंजर ट्रेन और दो एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त हो गई दो टिन शॉर्ट टर्मिनेशन वह चार्ट देने डायवर्जन होकर चलेंगे।
सीनियर डीसीएम के अनुसार 20 मार्च से 30 मार्च तक 42 दिन (प्रतिदिन) सीपीबी-सीएनबी अप लाइन पर ब्लॉक का विवरण रहेगा। सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 54325, 54326, 54335, 54336, 2245, 22454 20 मार्च से में के बीच निरस्त कर दी गई है। 12209 12210 शॉर्ट टर्मिनेशन रहेगी। 2245, 22446, 12470, 12469 को डायवर्सन करके चलाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल