गंगा मेले में दिखा भाईचारे का अद्भुत नजारा


कानपुर, 20 मार्च (हि.स.)। कानपुर के ऐतिहासिक और क्रांतिकारियों को समर्पित हर साल की तरह इस साल भी गुरुवार को सरसैया घाट में भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के तमाम इलाकों में रहने वाले हजारों लोग एकत्रित हुए और एक दूसरे को गले लगाकर एकता और भाई चारे का परिचय देते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।
दशकों से शहर में यह प्रथा चली आ रही है कि अनुराधा नक्षत्र के दिन होली समापन के बाद होरियारे और समाज से जुड़े तमाम लोग सरसैया घाट आकर एकत्रित होते हैं। जहां समाज से जुड़े दिग्गज नेताओं से लेकर समाजसेवी, व्यापारी व आम जनमानस सभी लोग इस मेले का हिस्सा बनकर एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं।
मेले में आए हुए लोगों का स्वागत करने के लिए जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों द्वारा अपने संस्थानों के स्टॉल लगाए जाते हैं। स्टाल ओपन मौजूद जिम्मेदारों द्वारा आए हुए लोगों को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए जलपान भी कराया जाता है जो सही मायने में एकता और भाईचारे का प्रतीक है।
मेले में आए हुए लोगों का स्वागत करने और अपने समर्थकों का अभिवादन करने के लिए सांसद रमेश अवस्थी, भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक नसीम सोलंकी, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया समेत तमाम सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मौजूद रहे। वहीं व्यापारी और आम जन भी मौजूद रहे।
मेले में आए हुए लोगों को अध्यात्म से जोड़ने के लिए भी एक स्टॉल ऐसा लगाया गया था। जहां पर कलाकारों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी गई। जिसे सुनकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए। इसके बाद भव्य गंगा आरती का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप