सीएसजेएमयू की बीपीएड छात्रा इप्सिता का यूपी मुक्केबाजी टीम में हुआ चयन

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू की बीपीएड छात्रा इप्सिता का यूपी मुक्केबाजी टीम में हुआ चयन


-20 मार्च से 27 मार्च तक गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगी प्रतियोगिता

कानपुर, 20 मार्च ( हि.स.)। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीएड कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा से एडमिशन प्राप्त इप्सिता विक्रम का चयन 8वीं एलीट विमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियशिप 2025 के लिए हुआ है। 20 मार्च से 27 मार्च तक गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इप्सिता उत्तर प्रदेश की टीम से खेलेंगी। यह जानकारी गुरूवार को कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने दी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने इप्सिता को बधाई देते कहा कि यह न केवल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है । इप्सिता के साहस, संघर्ष और आत्मविश्वास ने साबित कर दिया कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं।

कुलपति ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि हमारे विश्वविद्यालय के खेल संस्कृति के प्रोत्साहन का प्रमाण भी है। उन्होंने इप्सिता को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे अपने प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश और हमारे विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी। उन्होंने खिलाड़ी को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ भी दी। उन्होंने टीम के कोच नरेंद्र और अथक पटेल के साथ शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग की नई उपलब्धियों की सराहना करते हुए बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story

News Hub