खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025: पैरा बैडमिंटन में स्टार खिलाड़ियों का जलवा, नितेश कुमार ने जीता पहला मुकाबला


नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का पहला दिन इंदिरा गांधी स्टेडियम में पैरा बैडमिंटन मुकाबलों के साथ शुरू हुआ। इस टूर्नामेंट में 2024 पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार, टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन कृष्णा नागर, और 2024 पैरालंपिक्स कांस्य पदक विजेता मनीषा रामदास जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भागीदारी से दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
दिन की शुरुआत कृष्णा नागर ने क्वालीफाइंग मुकाबले से की, जहां उन्होंने बोंटा गौतम नरसिम्हुडु को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इसके बाद हरियाणा के स्टार शटलर नितेश कुमार ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। वह जब कोर्ट में उतरे तो दर्शकों और मीडिया का पूरा ध्यान उन पर केंद्रित था। नितेश ने हेमंत कुमार ठाकुर को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की।
मैच के बाद नितेश ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स के महत्व पर बात करते हुए कहा, इस टूर्नामेंट में मेरी भागीदारी का मुख्य उद्देश्य केवल जीतना नहीं, बल्कि उस खेल को आगे बढ़ाना है जिसने मुझे सफलता के साथ आत्मविश्वास भी दिया है।
पहले दिन 69 मुकाबले खेले गए, जिनमें कई रोमांचक पल देखने को मिले। उद्घाटन समारोह के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तो 2024 पैरालंपिक्स कांस्य पदक विजेता मनीषा रामदास ने भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में वैशाली निलेश पटेल को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
Also Read - जिले के 190 चौकीदारों को मिला रिवॉर्ड
पहले दिन पैरा बैडमिंटन में स्टार खिलाड़ियों की शानदार भागीदारी ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 को जोरदार शुरुआत दी। दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा और सभी को उम्मीद है कि आगामी मुकाबलों में और भी जबरदस्त खेल देखने को मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय