भूमिगत स्टेशनों से लेकर मेट्रो ट्रेन के अंदर तक हाईटेक कैमरों से रखी जायेगी नजर : सुशील कुमार

WhatsApp Channel Join Now
भूमिगत स्टेशनों से लेकर मेट्रो ट्रेन के अंदर तक हाईटेक कैमरों से रखी जायेगी नजर : सुशील कुमार


कानपुर, 29 मार्च (हि.स.)। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-एक (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार के शुभारंभ की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इस मेट्रो सेक्शन में पड़ने वाले पांच भूमिगत स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था को प्रॉयोरिटी कॉरिडोर (आईआईटी-मोतीझील) की तर्ज पर चाक-चौबंद कर दिया गया है। इन स्टेशनों पर एक्स-रे बैगेज इंस्पेक्शन सिस्टम (एक्सबीआईएस), डूर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी), हैंड हेल्ड स्कैनर आदि आधुनिक सुरक्षा उपकरण इंस्टॉल कर दिए गए हैं। इसके साथ ही इन स्टेशनों पर सुरक्षा गार्ड्स भी तैनात कर दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि किए गए इन एहतियातों के अलावा सभी मेट्रो स्टेशनों पर वीडियो एनालिटिक्स तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। यह जानकारी गुरुवार को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने दी।

पांचों भूमिगत स्टेशनों चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल पर लगाये गए इंटेलिजेंट सीसीटीवी कैमरे परिसर में देर तक पड़ी हुई लावारिस वस्तु के बारे में स्क्रीन पर सूचित करते हैं। स्टेशनों के आउटडोर या बाहर की ओर इन्फ़्रारेड तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल किए गए हैं। इनकी मदद से रात में या कम रोशनी में भी साफ फुटेज मिलती है। वाइड एंगल फुटेज के लिए डोम कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे पूरे स्टेशन पर एक साथ नजर रखी जा सकती है। स्टेशन और ट्रेन के अंदर निगरानी के लिए बॉक्स कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा क्रिटिकल प्वाइंट्स पर रिमोट की मदद से 360 डिग्री रोटेट और जूम होने वाले अत्याधुनिक पैन-टिल्ट-जूम कैमरे भी लगाए गए हैं। इन कैमरों का रियल टाइम फुटेज सीधे सभी स्टेशनों के कंट्रोल रूम ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर और मेट्रो डिपो स्थित सेंट्रल सिक्यॉरिटी रूम में प्रसारित होता है। कानपुर मेट्रो के सभी अंडरग्राउंड स्टेशनों में औसतन 40-45 और मेट्रो ट्रेन में लगभग 12 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story

News Hub