लोहाघाट में बेटियों का मनाया गया जन्मोत्सव

चंपावत, 26 मार्च (हि.स.)। सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लोहाघाट में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के जन्म को उत्सव की तरह मनाना और समाज में उनके महत्व को दर्शाना था।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं और उनकी माताओं को सम्मानित किया गया और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संवाद और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बेटियों के परिवारों को उपहार और सम्मान पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की और आवश्यक दवाओं का वितरण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी