प्रशासन के अधिकारी हेल्पलेस, किसानों को लेकर चिंतित पीएम मोदी : मंत्री किराेड़ी

WhatsApp Channel Join Now
प्रशासन के अधिकारी हेल्पलेस, किसानों को लेकर चिंतित पीएम मोदी : मंत्री किराेड़ी


बीकानेर, 25 मार्च (हि.स.)। राजस्थान के कृषि मंत्री डाॅ. किराेड़ी लाल मीणा मंगलवार काे बीकानेर में थे। मीडिया ने उनसे उनके द्वारा राज्य में उठाए गए मुद्दाें पर सवाल पूछा ताे वे यहीं बाेले स्थितियां आपके सामने हैं, उस पर ज्यादा चर्चा करना उचित नहीं। फिर मीडया ने उनसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बारे में पूछा और कहा कि दोनों की कोई फोटो सामने नहीं आ रही। तब उन्होंने कहा कि क्या फर्क पड़ता है, कभी मिल जाते हैं, कभी नहीं मिल पाते। फोटो भी खिंचवा लेंगे।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के किसान मेले में पहुंचे मीडिया से बातचीत में मंत्री किराेड़ी ने कहा कि मुझे सुकून है कि मैं राजस्थान का कृषि मंत्री हूं और हमारे पीएम मोदी किसानों को लेकर चिंतित रहते हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपके तेवर बदले हुए दिख रहे हैं ताे वे बाेले मौसम के हिसाब से बदलना भी चाहिए।

नए कोचिंग बिल पर मंत्री किरोड़ी ने कहा ये बिल अभिभावकों-छात्रों के इंटरेस्ट में बिल है। बेलगाम फीस नहीं होनी चाहिए।

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी हेल्पलेस हैं। वे दबाव में होने के कारण भू-माफिया पर एक्शन नहीं ले पा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story

News Hub