छत्तीसगढ़ बनेगा टेक्सटाइल हब, पुनीत क्रिएशन का बड़ा निवेश प्रस्ताव, एक हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ बनेगा टेक्सटाइल हब, पुनीत क्रिएशन का बड़ा निवेश प्रस्ताव, एक हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार


रायपुर / बेंगलुरु, 26 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख उद्योगपति मनोज अग्रवाल, जो पुनीत क्रिएशंस के प्रमुख हैं, ने राज्य में निवेश का प्रस्ताव दिया है। उन्हाेंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बुधवार काे मुलाकात कर छत्तीसगढ़ को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर चर्चा की।

मनोज अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में श्रमशक्ति (लेबर) और अनुकूल औद्योगिक माहौल की वजह से टेक्सटाइल उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार की नीतियों के तहत यदि किसी उद्योग में 1,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है, तो सरकार अतिरिक्त सब्सिडी भी प्रदान करेगी। इस पहल से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य के युवाओं को अपने ही प्रदेश में काम करने के बेहतर अवसर मिलेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story

News Hub