सोनीपत के खरखौदा में जिले सिंह गोवंश उपचार चैरिटेबल अस्पताल का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत के खरखौदा में जिले सिंह गोवंश उपचार चैरिटेबल अस्पताल का उद्घाटन


सोनीपत, 26 मार्च (हि.स.)। खरखौदा में सोनीपत बाईपास के निकट बुधवार को जिले सिंह गोवंश

उपचार चैरिटेबल अस्पताल का शुभारंभ रामनिवास द्वारा रिबन काटकर किया गया। यह अस्पताल

जिले सिंह रोहना की स्मृति में स्थापित किया गया है। इसमें पशुओं के इलाज के लिए

आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

अस्पताल में उन्नत तकनीक से लैस उपकरण, बड़ी एक्स-रे मशीन,

घायल पशुओं को उठाने के लिए विशेष मशीन, पशु एंबुलेंस और तीन डॉक्टरों की टीम मौजूद

रहेगी।

यहां एक डॉक्टर 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेगा, जबकि दो अन्य डॉक्टर विजिटिंग आधार

पर सेवाएं देंगे। ये डॉक्टर नियमित रूप से आकर बेसहारा और घायल गोवंश की देखभाल करेंगे।

जयकरण रोहना ने कहा कि भारत में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है, लेकिन कई लोग गायों

को सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिससे वे दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती हैं। इस अस्पताल

का उद्देश्य ऐसे बेसहारा गोवंश का मुफ्त इलाज करना है, जो चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग

से संभव होगा।

इस अवसर पर हवन-यज्ञ, भंडारा और देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक

कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अस्पताल में गोवंश का इलाज पहले से ही शुरू हो चुका है और

कई गायें स्वस्थ हो चुकी हैं। अब औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह

में मास्टर महेंद्र, सत प्रकाश, मास्टर टिल्लू, सोमबीर आर्य, सिसाना गौशाला प्रधान

रणदीप दहिया, कृष्ण दहिया, स्वामी सोहम, ईश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub