बच्चों की पढ़ाई को ट्रांसजेंडर जीनत महंत ने दी आर्थिक मदद

WhatsApp Channel Join Now
बच्चों की पढ़ाई को ट्रांसजेंडर जीनत महंत ने दी आर्थिक मदद


ऊना, 26 मार्च (हि.स.)। गरीब व असहाय वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत समाजसेवी ट्रांसजेंडर जीनत महंत ने अपनी कमाई का एक हिस्सा बाहरी राज्यों के मजदूर परिवारों के बच्चों को पठ्न सामग्री उपलब्ध करवाने पर खर्च किया है। विकास खंड गगरेट के गुगलैहड़ गांव में बाहरी राज्यों के मजदूर परिवारों के लिए संचालित एनआरसीटी केंद्र में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को जीनत महंत ने मैजिक स्लेट, मार्कर व चाक निशुल्क उपलब्ध करवाए हैं। मैजिक स्लेट पाकर मजदूर परिवारों के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई।

समाजसेवी जीनत महंत अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दान-पुण्य में लगाती हैं। गौसेवा व बच्चों से उन्हें विशेष लगाव है। यही वजह है कि वह गरीब व असहाय वर्ग के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं। गुगलैहड़ स्थित एनआरसीटी सेंटर में इससे पहले महंत जीनत मजदूर परिवारों के बच्चों को गर्म कपड़े व जूते उपलब्ध करवा चुकी हैं तो अब जीनत महंत ने इन बच्चों को मैजिक स्लेट, मार्कर व चाक उपलब्ध करवाकर इन्हें मुस्कराने का एक और मौका दिया है।

प्राथमिक शिक्षक संघ गगरेट प्रथम के प्रधान कुलदीप कंग ने कहा कि मां लक्ष्मी की अपार कृपा कई लोगों पर है लेकिन हर किसी के पास जीनत महंत जैसा दिल नहीं है। असहाय व पीड़ित वर्ग की मदद में आगे आकर जीनत महंत सराहनीय कार्य कर रही हैं। शिक्षा सुधार समिति के अध्यक्ष सुच्चा सिंह कंग ने कहा कि एनआरसीटी सेंटर में ऐसे बच्चे आते हैं जिनके लिए मैजिक स्लेट मिलना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है। उन्होंने इस कार्य के लिए जीनत महंत को बधाई दी है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान उपनीष राजपूत, समाजसेवी राकेश ठाकुर सहित कई लोग मौजूदर रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story

News Hub