फरीदाबाद : निगम कमिश्नर और सफाई कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक रही सकारात्मक

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : निगम कमिश्नर और सफाई कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक रही सकारात्मक


पोर्टल पर लगेगी सफाई कर्मचारियों की हाजरी

फरीदाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। नगर निगम सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास ने बुधवार काे सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द से जल्द कर्मचारियों की माँगो पर अमल कर उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास और सफाई कर्मचारियों की यूनियन के प्रतिनिधियों से मुलाकात बुधवार को सकारात्मक रही। बैठक में कमिश्नर ने कर्मचारियों की उचित मांगों को लेकर चर्चा की और कर्मचारियों को जल्द से जल्द उनके एजेंडा को पूरा करने का आश्वासन दिया ।

बैठक में यूनियन के कर्मचारियों ने भी कमिश्नर को आश्वासन दिया की उनके कर्मचारी साथी पूरी मेहनत और लग्न के साथ कार्य करेंगे । बैठक में पोर्टल पर हाजरी लगाने की बात पर सहमति बनी और अब आगे भी सफाई कर्मचारियों की हाजरी पोर्टल पर ही लगेगी । कर्मचारियों ने भी कहा कि वे पूरी मेहनत और लग्न से कार्य करेंगे बता दें की आज दोपहर को लंच के समय में कर्मचारी इकट्ठा होकर निगम मुख्यालय पहुंचे थे, उनके साथ उनकी यूनियन के पदाधिकारी भी थे। यूनियन के राज्यप्रधान नरेश शास्त्री और फरीदाबाद निगम कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर बालगुहेर ने निगमायुक्त से अपनी मांगे रखी जिन माँगो में मुख्यरूप से एसडब्ल्यूएम पोर्टल पर सफाई कर्मचारियों की हाजरी लगाने का मुद्दा के अलावा डैथ केस में कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी के अलावा लगभग 90 कर्मचारियों के पीएफ संबंधी माँग और लगभग 500 सफ़ाई कर्मचारियों को कोशल विभाग से नौकरी लगवाने जैसी अन्य मांगे रखी गई।

निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कर्मचारियों को यूनिफॉर्म की राशि भी वेतन में जोडक़र दी जाये,साथ ही सैनेटरी से संबंधित जरूरी सामान भी समय पर उपलब्ध कराया जाए। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृतक सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी पर रखने की कार्रवाई को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाए।इसके अलावा कमिश्नर ने कहा की स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग आने के बाद सफाई के अच्छे कार्य के लिए भी सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। इस बैठक में एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,सफाई निरीक्षक राज्य प्रधान नरेश शास्त्री,फऱीदाबाद यूनियन के प्रधान बलवीर बाल गुहेर,अनिल चिंडालिया,नरेश भगवाना,श्रीनंद ढकोलिया,महेंद्र कुडिय़ा,गुरचरण खंडिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub