धारचूला में 11 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

देहरादून, 26 मार्च (हि.स.)। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में पुलिस ने 11 पेटी अग्रेंजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर शराब, चरस, स्मैक तस्करी पर कड़ी पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस उपाधीक्षक धारचूला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में एसएचओ कोतवाली धारचूला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक विशन सिंह, कांस्टेबल भावेश तिवारी, कास्टेबल भावेश तिवारी, होमगार्ड देवेन्द्र सिंह, होमगार्ड संजय सिंह ने आर्मी तिराहा धारचूला के पास चेकिंग के दौरान एक वाहन रोककर जांच की।

वाहन में से 03 पेटी अंग्रेजी शराब, 8 पेटी बियर के साथ अभियुक्त शिवा सिंह ततवाल पुत्र अमर सिंह ततवाल, निवासी सिर्खा पांगला हाल निवासी मल्ली बाजार धारचूला को गिरफ्तार किया। तस्करी में लिप्त क्रेटा कार भी सीज की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story

News Hub