पलवल : स्कूल से लौट रहे बच्चों की टाटा-407 पलटी, एक छात्र की मौत एक की हालत गंभीर

पलवल, 26 मार्च (हि.स.)। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बुधवार काे स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे दो स्टूडेंट को लिफ्ट देने वाली टाटा-407 पलट गई। हादसे में 6वीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र साहिब की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 8वीं कक्षा का छात्र वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टूडेंट के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सापनकी गांव के पास हुई। दोनों छात्र बिचपुरी गांव के स्कूल में पढ़ते थे। स्कूल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। छुट्टी के बाद टाटा-407 के ड्राइवर ने दोनों बच्चों को गांव छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बिठा लिया। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर तेज गति से वाहन चला रहा था। इसी दौरान गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। घायल स्टूडेंट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने साहिब को मृत घोषित कर दिया। वसीम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। मृतक स्टूडेंट के चाचा जाकिर की शिकायत पर पुलिस ने टाटा-407 के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साहिब के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग