गुरुग्राम: शेड में चल रहे बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए डाले गए बेंच

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: शेड में चल रहे बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए डाले गए बेंच


-गर्मी में खड़े होकर नहीं करना होगा बसों का इंतजार

गुरुग्राम, 26 मार्च (हि.स.)। यहां शेड के नीचे चल रहे बस स्टैंड पर परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बेंच लगाए गए है। बस स्टेण्ड परिसर में बने अस्थाई बस बूथों पर भी पीले रंग की मार्किंग की गई है।

परिवहन विभाग के महा प्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बुधवार को बताया कि बस स्टेण्ड परिसर में 45 बेंच लगाए गए और यात्रियों कि सुविधाओं में निरंतर इजाफा किया जा रहा है।

गुरुग्राम के एक मात्र सरकारी बस स्टैंड में यात्रियों की संख्या को देखते हुए यहां लगातार सुविधाओं में बढ़ोतरी समय समय पर की जाती है। अब इसी कड़ी में यात्रियों को बैठने की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। बस स्टैंड पर खास तौर से महिला यात्रियों और बुजुर्ग यात्रियों को इस सुविधा से खास फायदा मिलेगा। अब ये लोग बढ़ती गर्मी और उमस में खड़े हो कर नहीं, बल्कि आराम से बैठकर अपनी बसों का इंतजार कर सकते है। पूरे बस स्टैंड पर अलग अलग जगहों पर ये सभी 45 बेंच इस हिसाब से लगाई गई है कि सभी बूथों पर आने वाले यात्रियों को बस के इंतजार करते वक्त सुविधाजनक और आरामदायक बैठने की व्यवस्था मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub