पलवल : कौशल विश्वविद्यालय के 15 स्टूडेंट को मिला जॉब ऑफर

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : कौशल विश्वविद्यालय के 15 स्टूडेंट को मिला जॉब ऑफर


पलवल, 26 मार्च (हि.स.)। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। विश्वविद्यालय के 15 विद्यार्थियों को डिग्री मिलने से पहले ही प्रतिष्ठित कंपनियों से जॉब ऑफर मिल गया है। बी वॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन के आठ विद्यार्थी और डी वॉक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स के सात विद्यार्थी इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल रहे हैं।

टीआर सॉल्यूशंस, निर्माण लैब और टेट्रा हेड्रोन ने रोबोटिक्स के विद्यार्थियों दीपांशु, सागर, सुमित, विनोद, रोहित, आकाश, वृंदा और भूमिका को चुना है। इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स के विद्यार्थी प्रयाग, अमित, प्रवेश, आनंद, सोनू, ब्रिज भूषण और मनीष को के-नेस टेक्नोलॉजी ने नौकरी का प्रस्ताव दिया है। विशेष रूप से डी वॉक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया है। कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर और कुलसचिव प्रो. ज्योति राणा ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है। डीन कॉर्पोरेट रिलेशन्स प्रो. आशीष श्रीवास्तव ने इस सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को दिया है। डिप्टी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. विकास भदौरिया के अनुसार उद्योग जगत में कुशल युवाओं की मांग बढ़ रही है। विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल है। विभागाध्यक्ष प्रो. कुलवंत सिंह ने विद्यार्थियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने की प्रेरणा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story

News Hub