राजगढ़ः फर्जी दस्तावेज लगाकर फाइनेंस कंपनी से 19 लाख 50 हजार की ठगी, 26 पर केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः फर्जी दस्तावेज लगाकर फाइनेंस कंपनी से 19 लाख 50 हजार की ठगी, 26 पर केस दर्ज


राजगढ़, 26 मार्च (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने बुधवार को अरमान फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक की शिकायत पर कंपनी के कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर 19 लाख 50 हजार की ठगी करने वाले अलग-अलग जगह के 26 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार अरमान फाइनेंस कंपनी ब्यावरा के शाखा प्रबंधक अनूप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह गेहरवार निवासी महूगंज ने बताया कि 2023-24 के बीच कंपनी के कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर अलग- अलग जगह के 26 लोगों ने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर 75-75 हजार रुपए का लोन लिया गया। आरोपितों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए फाइनेंस कंपनी के साथ कुल 19 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर विष्णु सिंह, संतोष, मुकेश, कंवरलाल, भंवरलाल, देवराज सौंधिया, लेखराज, धर्मेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र गुर्जर, देवराज दांगी, विक्रम सिंह, सुमेर सिंह पंवार, रवि वर्मा, भागीरथ दांगी, नरेन्द्र सिंह, पवन वर्मा, ओम प्रकाश प्रजापति, दिलीप सिंह, नाथूलाल, देवी सिंह, सोनू सिंह, लखन, जितेन्द्र सिंह, सुरेश वर्मा, राधेश्याम दांगी और रामबाबू के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। प्रकरण में कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story

News Hub