महामना एक्सप्रेस को नए एलएचबी कोच के साथ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
महामना एक्सप्रेस को नए एलएचबी कोच के साथ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


वाराणसी, 29 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल और खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने शनिवार को कैंट स्थित वाराणसी जंक्शन से वाराणसी-नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन में नए अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाए गए हैं, जो यात्रियों को अधिक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर मंत्रीद्वय ने कहा कि नए एलएचबी कोच की तकनीकी विशेषताएं यात्रा को और अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाएंगी। इससे यात्रा का अनुभव बेहतर होगा। मंत्रीद्वय ने कोच के अंदर जाकर उसका निरीक्षण किया और यात्रियों से बातचीत कर उनकी राय ली। उन्होंने यात्रियों को सुखद और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story

News Hub