वाराणसी : भाजपा नेता की चाय की दुकान में तोड़फोड़ और लूट, मुकदमा दर्ज

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद बाजार में शुक्रवार दोपहर कुछ मनबढ़ युवकों ने भाजपा के पूर्व जिला मंत्री की चाय की दुकान में तोड़फोड़ कर 10 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ लूट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

गौर गांव निवासी भाजपा के पूर्व जिला मंत्री बच्चन राम बिंद की मिर्जामुराद बाजार में चाय की दुकान है। शुक्रवार करीब दोपहर 12 बजे गांव के तीन मनबढ़ युवक 20-25 साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और जबरन अंदर घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने दुकान में रखा गैस सिलेंडर, चूल्हा, केतली, बर्तन सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद गल्ले में रखे 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

घटना के बाद भाजपा नेता शनिवार सुबह मिर्जामुराद थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this story

News Hub