बलरामपुर : श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न


बलरामपुर, 29 मार्च (हि.स.)। 'करने वाले श्याम कराने वाले श्याम' परिवार के द्वारा नगर के प्राचीन राम मंदिर में शनिवार को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दो दिवसीय विशाल धार्मिक आयोजन को लेकर आवश्यक चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि जिले के रामानुजगंज में 10 अप्रैल से दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर रामानुजगंज सहित आसपास के गांव से भारी संख्या में लोगों के एकजुट होने की संभावना है। महोत्सव के पहले दिन 10 अप्रैल को श्री श्याम भजन यात्रा निकाली जायेगी वहीं दूसरे दिन देश के ख्याति प्राप्त भजन गायकों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। बैठक में दो दिवसीय विशाल धार्मिक आयोजन को लेकर जिम्मेदारी भी बांटी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय