साथी ने ही अंग्रेजी व देसी शराब पिलाकर मार डाला, गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
साथी ने ही अंग्रेजी व देसी शराब पिलाकर मार डाला, गिरफ्तार


गाजियाबाद, 29 मार्च (हि.स.)। दिल्ली से सटे खोड़ा थाना क्षेत्र में हत्या करने का एक आश्चर्यजनक मामला प्रकाश में आया है। गाली गलौच से परेशान एक व्यक्ति ने अपने ही साथी की अंग्रेजी व देसी शराब एक साथ पिलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 21 मार्च को

थाना खोड़ा पर मधु विहार चौकी प्रगति विहार क्षेत्र निवासी गजराज सिंह ने सूचना दी कि मेरे मकान में रहने वाला व्यक्ति नेतराम शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी चंदनपुर थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद कमरे में मृत अवस्था में पड़ा है। नेतराम अपने साथी सुधीर शर्मा पुत्र रतिराम निवासी उबरापुर जनपद फर्रूखाबाद के साथ रहता था। सूचना पर तत्काल थाना खोड़ा पुलिस टीम द्वारा कमरे से मृतक नेतराम के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया तथा फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया।

पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद सुधीर शर्मा निवासी उबरापुर थाना कमालगंज जनपद फर्रूखाबाद हाल निवासी मधु विहार खोड़ा कॉलोनी को अहिल्याबाई गेट के पास मधु विहार चौकी क्षेत्र प्रगति विहार खोड़ा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त सुधीर शर्मा व मृतक नेतराम निवासी चंदनपुर थाना कमालगंज फर्रुखाबाद मूल रूप से जनपद फर्रूखाबाद के रहने वाले हैं। सुधीर शर्मा व मृतक नेतराम दोनों नौकरी करने आये थे और दोनों मधु विहार थाना खोड़ा में किराये का कमरा लेकर एक साथ रहने लगे। मृतक नेतराम अपना खाना होटल से मंगाकर खाता था और सुधीर राशन लाकर खाना कमरे पर ही बनाता था। इस बात का मृतक नेतराम विरोध करता था कि कमरे में गर्मी हो जाती है। मृतक नेतराम शराब पीकर सुधीर शर्मा को गाली देता था। 15 मार्च को कमरे में खाना बनाने की बात को लेकर नेतराम में सुधीर शर्मा के साथ विवाद हुआ। आरोपी ने कई बार अन्य लोगों से सुना था कि दो तरह की शराब पीने से आदमी की मृत्यु हो जाती है। सुधीर ने नेतराम को मारने का प्लान बना लिया और दोनों शराब एक साथ पिला दी थी। जब नेतराम अधिक शराब पीकर अचेत हो गया तब सुधीर शर्मा कमरे का ताला लगाकर बाहर चला गया था। जिससे नेतराम की मृत्यु हो गई ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

Share this story

News Hub