व्यवहार न्यायालय में 16 मामलों का हुआ निष्पादन

WhatsApp Channel Join Now
व्यवहार न्यायालय में 16 मामलों का हुआ निष्पादन


रामगढ़, 29 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान 16 मामलों का निष्पादन समझौते के आधार पर किया गया। इन मामलों में 23.39 लाख रुपए समझौता राशि तय की गई। उच्च न्यायालय के जस्टिस सह जोनल जज दीपक रौशन ने रामगढ़ व्यवहार न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों का त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण समाधान किया गया। इससे सरकार को 23 लाख 39000 की राजस्व की प्राप्ति हुई।

इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार ने कहा कि पारिवारिक मामलों का समाधान आपसी समझौते से ही संभव है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत एक प्रभावी मंच है, जहां बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने दोनों पक्षों को आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाने की सलाह दी।

मासिक लोक अदालत में पारिवारिक विवाद, विद्युत अधिनियम से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण से जुड़े विवाद, नागरिक और आपराधिक अपील, बैंक एवं बीमा से जुड़े विवाद, राजस्व संबंधित मामले, चेक बाउंस और मोटर वाहन वाद का निबटारा किया गया।

लोक अदालत में न्यायिक पीठ का गठन किया गया था। बेंच नंबर एक में पारिवारिक विवादों का निपटारा हुआ। बेंच नंबर दो में विद्युत अधिनियम, भूमि अधिग्रहण, दीवानी और अन्य विवाद का समाधान किया गया। बेंच नंबर तीन में क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस और अन्य आपराधिक मामले सुलह के आधार पर निपटाए गए। बेंच नंबर चार में बैंक, बीमा और पूर्व विवाद का निपटारा समझौते के आधार पर हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub