भारतीय नव संवत्सर के पूर्व संध्या पर भव्य गंगा आरती,दशाश्वमेघ घाट पर उमड़े श्रद्धालु

वाराणसी,29 मार्च (हि.स.)। भारतीय नव संवत्सर के पूर्व संध्या पर शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की भव्य आरती की गई। गंगा सेवा निधि की ओर से नियमित होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के दौरान मंत्रोच्चारण, शंखध्वनि और घंटे-घड़ियाल की आवाज से नव संवत्सर की मंगल कामनाएं की गई। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मां गंगा से सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर निधि द्वारा मां गंगा के तट पर 1001 दीपों से नव संवत्सर की शुभकामनाएं भी लिख कर दी गई। वैदिक ब्राम्हणों ने आरती के दौरान देश की प्रगति व मंगलकामनाओं की प्रार्थना भी की। इस दौरान निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी