वाराणसी : गोवंश आश्रय स्थलों में लगेंगी सोलर लाइटें, डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में राइफल क्लब में गोवंश आश्रय स्थलों के संचालन को लेकर जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें गोवंश आश्रय स्थलों के संचालन पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने जिन गोवंश आश्रय स्थलों में 50 से अधिक गोवंश हैं, वहां सोलर लाइटें लगवाने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि गोवंश आश्रय स्थलों में सोलर लाइटें लगवाई जाएं। वहीं आवश्यक अभिलेख और रजिस्टरों को पूर्ण रखा जाए। गर्मियों के मद्देनजर गोवंशों को लू और गर्मी से बचाने के लिए विशेष उपाय करने के निर्देश दिए गए। जहां 50 से अधिक गोवंश संरक्षित हैं, वहां पानी का स्प्रे सिस्टम, शेड पर घास-फूस की परत और बड़ी गौशालाओं में पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
गोवंशों के उचित भरण-पोषण के लिए भूसे का टेंडर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी आश्रय स्थल को बंद नहीं किया जाएगा। मीटिंग में सीडीओ हिमांशु नागपाल, सीवीओ, एसडीएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।