बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

WhatsApp Channel Join Now
बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह


बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह


पटना, 29 मार्च (हि.स.)।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात 8. 45 बजे पटना पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर हैं।

अमित शाह पटना हवाईअड्डे से सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक की। बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस दौरान वो प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक, सांसद, एमएलसी, राज्य एवं केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ संवाद किया। इसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक की। जिसमें बिहार में होने वाले चुनाव पर मंथन किया।

आज की बैठकों के बाद अमित शाह रविवार को बापू सभागार में सहकारिता विभाग की 823 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। शाह गोपालगंज में भाजपा की बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे। जिसे बिहार में भाजपा के चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे।

लोकसभा चुनाव के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहली बार बिहार दौरे पर आए हैं।

अमित शाह 532 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिन योजनाओं का उद्घाटन होगा, उनमें सहकारिता विभाग की 111.18 करोड़, नगर विकास विभाग की 421.41 करोड़ की पांच परियोजनाएं हैं। कार्यक्रम में 7000 समितियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story

News Hub