हवन से शुरू हुआ नवसंवत्सर मेला, एक दूसरे को दी नवसंवत्सर 2082 की मंगलकामनाएं

मथुरा, 29 मार्च (हि.स.)। नवसंवत्सर 2082 की पूर्व संध्या पर नववर्ष मेला समिति मथुरा के तत्वावधान में आयोजित नववर्ष मेला सेठ बी०एन० पोद्दार इंटर कॉलेज में भूमि पूजन, हवन-यज्ञ और वेद मंत्रोच्चारण के मध्य विधिवत रूप से शुरु हो गया। देर सायं लोकगीत, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य की प्रतियोगिता में बहनों की प्रस्तुतियों पर दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो गए।
इस अवसर पर यजमान के रूप में नववर्ष मेला समिति के उपाध्यक्ष यादवेंद्र अग्रवाल पत्नी अंजना अग्रवाल सहित महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने हवन में पूर्ण आहुतियां दी। हवन पं श्यामू चतुर्वेदी ने वेद मंत्रों से कराया। हवन बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
हवन में आरएसएस महानगर कार्यवाह विजय बंटा, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, मंत्री योगेश उपाध्याय आवा, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष गंगाधर अरोड़ा, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, हरस्वरूप यादव, पंकज शर्मा, तरुण नागर, नयन शर्मा, लक्ष्मण पाल, यतीन्द्र सिसोदिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सायं 5ः30 बजे से आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बनाई गई शंख और वीणा की आकर्षक रंगोली ने सभी का मन मोह लिया। रूप सज्जा प्रतियोगिता में भगवान श्रीराम और मां दुर्गा में रूप में सजे नन्हे मुन्ने बच्चे सभी को आकर्षित कर रहे थे। लोकगीत, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य की प्रतियोगिता में बहनों की प्रस्तुतियों पर दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो गए। बच्चों ने घोड़ा और ऊंट की सवारी का आनंद लिया, झूला झूले,चाट-पकौड़ी और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। लोगों ने स्वदेशी वस्तुओं, पूजन सामग्री की जमकर खरीददारी की। मेला में आने वाले सभी आगंतुकों का मुख्य द्वार चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया। सभी को प्रसाद स्वरूप नीम की कोंपल, मिश्री के दाने और गंगाजल सहित नवसंवत्सर बधाई कार्ड दिया गया।
इस अवसर पर चौधरी तेजवीर सिंह राज्यसभा सांसद, डॉ डी०पी० गोयल, विभाग सह कार्यवाह डा० संजय अग्रवाल, शिवकुमार कुमार शर्मा, महानगर प्रचारक सचिन भारत, कार्यवाह विजय बंटा, अभाविप विभाग संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी, प्रदीप अग्रवाल, हरवीर सिंह चाहर, मेला समिति पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, भाजपा नेता, हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में बच्चे, महिला और पुरुष उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार