समाज के विकास में सहिया का योगदान महत्वपूर्ण : ममता

WhatsApp Channel Join Now
समाज के विकास में सहिया का योगदान महत्वपूर्ण : ममता


रामगढ़, 29 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल के सभागार में शनिवार को सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहियाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही सीएचओ, बीटीटी और एसटीटी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ममता देवी, सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ममता देवी ने सहियाओं के जरिेये किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के विकास में आप सभी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर भी सभी को जानकारी दी और निरंतर इसी तरह कार्य करने को कहा।

इस अवसर पर जिप अध्यक्ष सुधा देवी एवं उपाध्यक्ष रीता देवी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुण्डा, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ तुलिका रानी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज, उपधीक्षक सदर अस्पताल डॉ ठाकुर मृत्युजंय कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub