रामपुर में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर मौत

शिमला, 22 मार्च (हि.स.)। जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के रोपाडू के पास एक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे एक ऑटो रोपाडू के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। इस हादसे में ऑटो चला रहे नंद लाल (47) पुत्र प्रकाश चंद, निवासी गांव पशादा, पोस्ट धार गौरा, तहसील रामपुर जिला शिमला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और थाना रामपुर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 281, 125(ए) और 106 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा चालक की तेज गति और लापरवाही के कारण हुआ।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा