विधायक ने 72 सड़कों का किया लोकार्पण, होली मिलन समारोह में जनता संग मनाई खुशियां

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां क्षेत्र के विकास को गति देते हुए विधायक डॉ. सुनील पटेल ने 10 करोड़ 11 लाख 72 हजार की लागत से निर्मित 72 सड़कों का लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम मड़ाव स्थित भागीरथी उपवन में आयोजित हुआ, जहां उन्होंने भगत सिंह की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें आम जनता और कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की पंखुड़ियों से होली खेलकर शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को अंगवस्त्रम भी भेंट किए गए।

विकास कार्यों को लेकर विधायक की प्रतिबद्धता
अपने संबोधन में विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि जब से उन्हें रोहनिया विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है, वह जनप्रतिनिधि के रूप में जनता द्वारा सौंपे गए कार्यों को उचित मंच तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के सड़क निर्माण, विद्यालयों के विकास, पॉलिटेक्निक कॉलेज योजना, स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट जैसी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की है। साथ ही, उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में सुंदरीकरण कार्यों को भी आगे बढ़ाने की बात कही।

विधायक ने जनता को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में जल्द ही और भी बड़े विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा, जिससे रोहनिया विधानसभा का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने यह भी बताया कि कनेरी स्थित कार्यालय में वह जनता की समस्याएँ सुनने और उनके समाधान करने के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, अपना दल (एस), निषाद पार्टी और सुभासपा के प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही, अपना दल के राष्ट्रीय सचिव अजीत पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र पटेल, श्याम नारायण पटेल, महेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, प्रदेश सचिव सोनू सिंह, धीरेंद्र सिंह, आनंद पटेल, सुनीता पटेल, रीना वर्मा, मानस सिंह, विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल, जोन अध्यक्ष डॉ. प्रेम पटेल, चंद्रशेखर पटेल, आदर्श पटेल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जोन अध्यक्ष दिनेश पटेल ने किया।

Share this story

News Hub