ग्वालियरः कलेक्टर ने एबीसी सेंटर एवं प्रस्तावित डॉग सेंटर का किया अवलोकन

- शहर भर में श्वानों के टीकाकरण के लिये विशेष अभियान चलाने के निर्देश
ग्वालियर, 23 मार्च (हि.स.)। ग्वालियर शहर में आवारा श्वानों के वैक्सीनेशन के लिये संचालित एबीसी सेंटर अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करे। इसके साथ ही नगर निगम विशेष दल गठित कर शहर भर में आवारा श्वानों के टीकाकरण का विशेष अभियान चलाएँ। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को ग्वालियर नगर निगम द्वारा बिरलानगर पुल के नीचे संचालित एबीसी सेंटर का अवलोकन कर अधिकारियों को दिए। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, एबीसी सेंटर के संचालन में लगी एजेंसी के पदाधिकारी एवं निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि ग्वालियर शहर में श्वानों के काटने की कई घटनायें सामने आई हैं। इनको देखते हुए एबीसी सेंटर अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करे। सेंटर में प्रतिदिन क्षमता के अनुरूप श्वानों को लाकर उनके वैक्सीनेशन एवं अन्य कार्य को किया जाए। सेंटर में आने वाले सभी श्वानों को मेडीकल उपचार के साथ-साथ निर्धारित रोस्टर के अनुरूप भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।
कलेक्टर चौहान ने कहा कि एबीसी सेंटर के साथ-साथ शहर भर में आवारा श्वानों के टीकाकरण के लिये निगम विशेष अभियान चलाए। इसके लिये टीमों की संख्या बढ़ाकर शहर के सभी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए। वैक्सीनेशन के कार्य को ट्रेंड स्टाफ के माध्यम से ही किया जाए, यह भी सुनिश्चित हो। एबीसी सेंटर के कर्मचारियों के साथ-साथ निगम का अमला भी इस कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने अधिकारियों के साथ लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम के आगे बनने वाले नए डॉग वैक्सीनेशन सेंटर का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने सेंटर को तत्परता से प्रारंभ करने के लिये सभी आवश्यक कार्रवाई समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कलेक्टर रुचिका चौहान को बताया कि श्वानों के वैक्सीनेशन के लिये एबीसी सेंटर की गाड़ी के साथ-साथ निगम के माध्यम से भी तीन गाड़ियां संचालित की जा रही हैं। इन गाड़ियों के माध्यम से भी श्वानों को पकड़कर केन्द्र पर भेजा जा रहा है, जहाँ उनका टीकाकरण एवं अन्य उपचार हो रहा है। वैक्सीनेशन के संबंध में भी जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उस पर निगम के माध्यम से शीघ्र कार्रवाई प्रारंभ हो जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर