पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व उसके पति समेत पांच के खिलाफ ढ़ाई करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 23 मार्च (हि.स.)। धोखाधड़ी कर जमीन बेचने और उसका बैनामा न करने के आरोप में पीड़ित की तहरीर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटीं है।

जानकारी के मुताबिक रुड़की निवासी संजय कुमार पुत्र सोमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कलियर थाना क्षेत्र के गांव बेडपुर में एक 21 बीघा जमीन का सौदा तीन करोड़ में योगेन्द्र कुमार सिंह व कमलेन्द्र सिंह पुत्रगण किशनचन्द व बृजरानी (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) पत्नी किशन चन्द निवासीगण 56 नन्द विहार कालोनी हरिद्वार से चंद्रपाल के माध्यम से तय हुआ था, जिसका एग्रीमेंट 23 दिसंबर 2022 को करवाने के साथ एक करोड़ रुपए उनके खाते में जमा कर दिए गए।

पीड़िता के अनुसार बाद में उन्हें पता लगा कि जमीन पर लोन लिया हुआ है जो कि एग्रीमेंट के समय जमीन बेचने वालों ने नहीं बताया। जब मामले की जानकारी ली तो जमीन बेचने वाले लोगों ने बात कबूल की, जिसके बाद आरोपियों ने कहा कि एक करोड़ पचास लाख रुपये यूनियन बैंक शाखा देहरादून को अदा कर दो यह शेष रकम में से कट जायेगी।

पीड़ित के अनुसार उन्होंने विश्वास करके यूनियन बैंक शाखा देहरादून में 30 मार्च 2023 को उक्त भूमि के लोन की एवज में एक करोड़ पचास लाख रुपये जमा कर दिये। कुल दो करोड़ पचास लाख रुपये अदा कर दिये। उसके बाद जब बैनामें की तिथि नजदीक आ गयी, तो संजय ने इन लोगो से सम्पर्क कर बैनामा करने को कहा तो इन लोगाें ने कहा कि अभी वह अपने यक्तिगत कार्यों में व्यस्त हैं, जिसमें कुछ समय लगेगा इसलिए अभी लिखवाकर बैनामें के समय को आगे बढ़वा लो।

कहा कि संजय ने इन लोगों पर विश्वास कर 15 दिसम्बर 2023 को एक और लिखत लिखवा ली तथा बैनामें की तिथि निश्चित करवा ली, लेकिन इसके बाद संजय को जानकारी मिली कि इन लोगाें के विरुद्ध उक्त भूमि की बाबत ईडी द्वारा कार्यवाही की हुई हैं तथा ईडी द्वारा उक्त भूमि जब्त की हुई है, जिसके तुरन्त बाद जब उसने इन लोगों से सम्पर्क कर इस बारे में बातचीत की और अपनी कुल रकम की मांग की।

आरोप है कि उनके द्वारा कोई भी सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया। उल्टा आग-बबूला होकर उसके साथ अभ्रद व्यवहार किया और गालियां दी। एसएसआई अशोक सिरसवाल ने बताया कि संजय कुमार निवासी रुड़की की तहरीर पर योगेंद्र कुमार, कमलेंद्र सिंह, किशन चन्द्र और बृजरानी, हर्षिता, चंद्रपाल के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub