ग्वालियरः कलेक्टर ने शीतला माता मंदिर पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः कलेक्टर ने शीतला माता मंदिर पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा


- मंदिर पहुँच मार्ग पर नगर निगम एवं जिला पंचायत के माध्यम से की जाएगी प्रकाश व्यवस्था, मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन रहेंगे

ग्वालियर, 23 मार्च (हि.स.)। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर शीतला माता मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं विभागीय अधिकारियों के साथ शीतला माता मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर शीतला माता मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण माता के दर्शन के लिये आते हैं। दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिये सभी प्रबंधन समय रहते पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान देर रात तक श्रद्धालु मंदिर पहुँचते हैं। मंदिर पहुँचने के मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, इसके लिये नगर निगम अपने क्षेत्र में एवं पंचायत अपने क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मंदिर परिसर में भी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने शीतला माता मंदिर पहुँचकर माता के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर प्रबंधकों से भी चर्चा कर मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये मंदिर प्रशासन भी हर संभव उपाय करे। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये शौचालय आदि की व्यवस्था को भी समय रहते पूर्ण कर लिया जाए।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जायेंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार सहित निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub