अब जल्द शुरू होगा बस अड्डा धर्मशाला का काम : अजय वर्मा
धर्मशाला, 22 मार्च (हि.स.)। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि धर्मशाला बस अडडा को लेकर एचआरटीसी प्रशासन गंभीर है। शनिवार को एचआरटीसी बस डिपो धर्मशाला का दौरा करने पहुंचे अजय वर्मा ने कहा कि बस अडडा को लेकर एफआरए की अंतिम स्वीकृति पिछले माह ही प्राप्त हुई है, इसकी ड्राइंग स्वीकृत है, ऐसे में अतिशीघ्र धर्मशाला बस अडडा का काम शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की कई बसें निर्धारित सीमा से ज्यादा चल चुकी हैं, जिसका कारण यह है कि काफी समय से नई बसों की खरीद नहीं की गई थी। अब 700 नई बसें खरीदी जा रही हैं, जिसके टेंडर बीओडी में कर दिए हैं, जिसके तहत 24 वोल्वो, 300 डीजल और 350 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही हैं, जिससे खराब एचआरटीसी बसों की जगह नई बसें चलाई जाएंगी।
पंजाब प्रकरण के चलते रात को वहां नही रुकेंगी बसें
विवादित पोस्टर प्रकरण पर अजय वर्मा ने कहा कि इसके दूसरे दिन खरड़, चंडीगढ़, कीरतपुर आरएम स्तर के अधिकारी भेजे गए थे। पिछले कल अमृतसर में भी एक वाक्या पेश आया है। पिछले कल जो दस बसें बंद की थी, उन्हें भी चला दिया गया था। पंजाब में जो हो रहा है, वो गलत है, इसको पंजाब सरकार ने भी माना है। पंजाब पुलिस ने खरड़ में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरएम पठानकोट को अमृतसर से बसें वापिस लाने के लिए भेजा है। पंजाब में रुकने वाली बसों को रात को वहां न रुकने का निर्णय लिया गया है। हिमाचल और पंजाब की सरकार और पुलिस काम कर रहे हैं। एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों को रात के समय सुनसान जगह पर बसें खड़ी न करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया