रोहतक: नहरों में नहाने पर प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने आदेश किए जारी

रोहतक, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिला से गुजरने वाली नहरों में नहाने पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। दरअसल गर्मी के मौसम में नहर में अक्सर लोग नहाने के लिए पहुंच जाते है, जिसके चलते कई हादसे भी हो चुके है। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने जिला रोहतक से गुजरने वाली जवाहर लाल नेहरू, युमना जल सेवाएं तथा अन्य दूसरी नहरों में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला मजिस्टे्रट धीरेन्द्र खडग़टा ने इस संबंध में आदेश भी जारी किए है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नहरों में नहाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल