गंदे नाले में तब्दील हो रही एतिहासिक रणबीर नहर - साहनी
जम्मू, 2 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने जम्मू की एतिहासिक धरोहर व किसानों की लाईफ लाईन कहीं जाने वाली रणबीर नहर में बढ़ती गंदगी और दुर्दशा पर संबंधित विभाग व अधिकारियों पर कडी कार्यवाही व सफाई पर खर्च होने वाले फंड की जांच की मांग की है।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित मनीश साहनी ने कहा कि 1905 में महाराजा रणवीर सिंह ने अखनूर के चिनाब दरिया से जम्मू जिले के सैकड़ों ग्रामीण इलाकों के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए करीब 60 किलोमीटर लंबी रणबीर नहर को बनवाया गया था। रणबीर नहर जहां किसानों की लाईफ लाईन बनी वहीं जम्मू वासियों को तपती गर्मी से राहत पहुंचाने का काम किया ।
मगर पिछले कुछ सालों से संबंधित विभाग व सरकार के उदासीन रवैए से हमारी यह एतिहासिक धरोहर कूड़ेदान का रूप ले चुकी है पानी के उपर तैरता कूडा-करकट से एतिहासिक नहर, गंदे नाले जैसी प्रतीत होती है।
हर साल साफ सफाई व मुरमत के लिए करोड़ों का खर्च होने के बावजूद नहर की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
जम्मू शहर के त्रिकूटा नगर , अखनूर रोड , मुट्ठी समेत मीरासहेब आदि लगभग हर जगह नहर का पानी कम और गंदगी के ढेर पानी के उपर तैरते हुए साफ दिखाई देते है। साहनी ने कहा कि बैसाखी पर्व से पूर्व नहर में पानी छोड़ा जाता है और इस साल भी बिना साफ सफाई के नहर में पानी छोड़ने की तैयारियां हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता