काशी आएंगे मुख्यमंत्री योगी, पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण, विकास कार्यों का लेंगे जायजा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जनपद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे। सीएम योगी मिर्जामुराद क्षेत्र के मेंहदीगंज में पीएम मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और जनसभा के आयोजन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन किया जाएगा।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री भेलूपुर में श्री राम मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के लिए शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव के दर्शन भी करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को वे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।
मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है। जनसभा स्थल की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए सफाई कर्मियों को लगाया गया है। साथ ही, मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए मेंहदीगंज में विशेष हेलीपैड का निर्माण भी किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। किसानों द्वारा गेहूं की कटाई तेजी से की जा रही है ताकि सभा स्थल को व्यवस्थित किया जा सके।